बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों का असर अब उनके परिवार पर भी पड़ने लगा है. छोटे भाई सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह ने इस पर चिंता जाहिर की है. सीमा को अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि बहुत जाहिर सी बात है कि ये आपको परेशान करेगा.
सीमा को सताई बच्चों की चिंता
सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार जान से मारने की धमकी मिली हैं. इतना ही नहीं उनके घर पर भी गोलियां बरसाई गई थीं. इस धमकियों और हमलों से घर में डर का माहौल हैं. सलमान के काला हिरण शिकार मामले से नाराज बिश्नोई समाज ने उनसे उनके मंदिर में जाकर माथा टेकने और माफी मांगने की डिमांड की है. सलमान की एक्स-भाभी सीमा सजदेह ने भी इसे लेकर अपना कन्सर्न शो किया है. उन्होंने बताया कि शुरू से सलमान के साथ उनका और बच्चों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड रहा है. भले ही उनका सोहेल से तलाक हो चुका है लेकिन वो आज भी एक दूसरे की उतनी ही फिक्र करते हैं.
सीमा ने कहा- जब हमने शो के पहले सीजन की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं सोहेल से शादी के बंधन में बंधी हुई थी. मेरे और सोहेल के दो खूबसूरत बच्चे हैं और खान परिवार के सदस्यों के साथ हमारा रिश्ता हमेशा बना रहेगा. चाहे हम अपनी-अपनी जिंदगी में आगे क्यों न बढ़ जाएं. जब धमकियों के बारे में खबरें आ रही थीं, तो मैं निश्चित रूप से अपने बच्चों के लिए फिक्रमंद थी और ईमानदारी से कहूं तो सभी के लिए. ये सही में हर तरह से आपको परेशान करता है क्योंकि आप आखिर में सभी की सुरक्षा के बारे में चिंता करते हैं.
हो चुका है सोहेल से तलाक
सीमा सजदेह इन दिनों बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स में नजर आ रही हैं. वो हर दिन परिवार-बच्चों को लेकर नए खुलासे करती दिख रही हैं. सीमा ने हाल ही में सलमान और पूरे खान फैमिली की तारीफ करते हुए कहा था कि वो अरबाज खान से तलाक के बाद भी जिस तरह से मलाइका अरोड़ा के साथ खड़े रहे थे. वो काबिल-ए-तारीफ है. ऐसे हौंसला सिर्फ अपने ही बढ़ा सकते हैं.
सीमा और सोहेल ने 1998 में परिवार की रजामंदी के बिना भाग कर शादी की थी. 24 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया था. दोनों का 2022 में तलाक फाइनल हुआ था. सीमा ने अलग होने की वजह आपसी झगड़े को बताया था. सीमा के मुताबिक, हम रोज इतना लड़ते थे हर बात पर कि थक गए थे. बेहतर था कि इस कड़वाहट को खत्म कर हम अलग हो जाएं. कपल के दो बेटे हैं- निर्वान और योहान.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.